scriptChina is upset with the success of G20 and frustration in Pakistan | जी20 की सफलता से बिलबिलाया चीन, पाकिस्तान में कुलबुलाहट; भारत पर लगाए अनर्गल आरोप | Patrika News

जी20 की सफलता से बिलबिलाया चीन, पाकिस्तान में कुलबुलाहट; भारत पर लगाए अनर्गल आरोप

locationनई दिल्लीPublished: Sep 10, 2023 11:29:42 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

भारत में हुए जी20 सम्मेलन की अपूर्व सफलता से चीन और पाकिस्तान में बौखलाहट और कुलबुलाहट अब छिप नहीं रही। जी20 सम्मेलन में अब तक जो कभी नहीं हुआ था, वो भारत ने कर दिखाया।

pak_china_india_at_g20.jpg
भारत में हुए जी20 सम्मेलन की अपूर्व सफलता से चीन और पाकिस्तान में बौखलाहट और कुलबुलाहट अब छिप नहीं रही। जी20 सम्मेलन में अब तक जो कभी नहीं हुआ था, वो भारत ने कर दिखाया। आमतौर से इस प्रकार के सालाना शिखर सम्मेलन के अंत में घोषणा पत्र जारी किया जाता है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि इस पर सहमति का एलान पहले दिन ही कर दिया गया। चीन चाहकर भी नई दिल्ली घोषणापत्र का विरोध नहीं कर पाया। वह भी तब जबकि जी20 के मंच से लिए गए फैसलों से चीन के हितों पर सीधी चोट पहुंची है। कोई हैरानी नहीं कि जी20 में शिरकत करने भारत आए चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग भले ही भारत में समावेशी विकास की बातें करके गए हों, लेकिन चीनी रक्षा मंत्रालय से जुड़े चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ कंटेम्पररी इंटरनेशनल रिलेशंस ने भारत में आयोजित जी20 सम्मेलन पर सवाल उठाए हैं। इंस्टीट्यूट ने कहा है कि जी20 मंच की मेजबानी का उपयोग भारत अपने हितों को बढ़ाने और चीन को नुकसान पहुंचाने के लिए कर रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.