विदेश

मोदी के दृष्टिकोण का चीन ने किया स्वागत, कहा- मतभेदों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं साझा हित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पड़ोसी देशों के साथ सभी मसलों का द्विपक्षीय बातचीत के जरिए हल निकालने संबंधी बयान पर चीन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। चीन की ओर से मंगलवार को कहा गया कि वह भारत के साथ सभी मुद्दों का स्वीकार्य हल निकालने के लिए वार्ता जारी रखेगा।

Jun 28, 2016 / 09:49 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पड़ोसी देशों के साथ सभी मसलों का द्विपक्षीय बातचीत के जरिए हल निकालने संबंधी बयान पर चीन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। चीन की ओर से मंगलवार को कहा गया कि वह भारत के साथ सभी मुद्दों का स्वीकार्य हल निकालने के लिए वार्ता जारी रखेगा। 
मतभेदों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है साझा हित

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा, ‘चीन और भारत के बीच संबंध सामान्यत:अच्छी स्थिति में है। दोनों देशों के बीच सांझा हितों के मुद्दे मतभेदों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। चीन द्विपक्षीय संबंधों को बनाये रखने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करता रहेगा।’ प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक दोनों देशों के बीच कुछ मसलों की बात है तो चीन समस्याओं का कोई व्यावहारिक और स्वीकार्य हल निकालने के लिए भारत के साथ वार्ता जारी रखेगा। 
MTCR में भारत के प्रवेश पर क्या बोला चीन?

मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था(एमटीआरसी) में भारत के सदस्यता हासिल करने के संबंध में ली ने कहा कि बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण प्रणाली में बदलाव होते रहे हैं और इसे ध्यान में रखते हुए चीन अन्तरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार व्यवस्था की सुरक्षा के लिए एमटीसीआर की प्रभावशीलता का आकलन कर रहा है। 
चीन के साथ मतभेदों पर क्या बोले PM मोदी?

पीएम मोदी ने सोमवार को एक अंग्रेजी टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि चीन के साथ हमारी एक समस्या नहीं है। कई समस्याएं हैं जो लंबित चल रही है। उनको एक-एक करके सुलझाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। चीन का रुख भी समाधान ढूंढऩे की दिशा में सहयोगात्मक रहा है। मोदी ने कहा कि लेकिन कुछ मुद्दे हैं, जिनमें उनसे हमारे मतभेद हैं।

Home / world / मोदी के दृष्टिकोण का चीन ने किया स्वागत, कहा- मतभेदों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं साझा हित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.