Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश

20 साल से छींकों से परेशान एक शख्स जब जांच के लिए डॉक्टर के पास गया, तो कुछ ऐसा सामने आया जिससे उसके होश उड़ गए। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Chinese man with sneezing problem

Chinese man with sneezing problem

चीन में रहने वाला श्याओमा, जो 23 साल का है, पिछले 20 साल से एक बड़ी समस्या से परेशान है। दरअसल श्याओमा पिछले 20 साल से छींकों से परेशान था। उसे काफी छींकें आती थी। इतना ही नहीं, श्याओमा नाक बहने, नाक बंद रहने जैसी समस्याओं से भी जूझ रहा था। इस वजह से वह काफी परेशान था। काफी समय से वह चीन में पारंपरिक इलाज भी करवा रहा था। इससे उसे कुछ देर तो राहत मिलती थी, लेकिन फिर वहीं समस्या शुरू हो जाती थी। इससे श्याओमा काफी परेशान था।

परेशान होकर डॉक्टर के पास जाना पड़ा

जब श्याओमा को पारंपरिक इलाज से फायदा नहीं मिला, तब परेशान होकर उसने एक बड़े अस्पताल के डॉक्टर के पास जाने का फैसला लिया। डॉक्टर ने जब श्याओमा की जांच की, तो वह एलर्जिक राइनाइटिस से पीड़ित पाया गया। हालांकि जांच में एक और हैरान कर देने वाली बात भी पता चली।

नाक से निकला डाइस

श्याओमा की जांच में सिर्फ उसकी एलर्जिक राइनाइटिस स्थिति का ही नहीं पता चला, बल्कि एक और बड़ी बात भी पता चली। श्याओमा की नाक की एंडोस्कोपी में पता चला कि उसकी नाक में कोई चीज़ फंसी हुई है। डॉक्टर्स ने मुश्किल से श्याओमा की नाक से वो चीज़ निकाली, तो पता चला कि वो एक डाइस था, जिसका इस्तेमाल बोर्ड गेम्स खेलने के लिए किया जाता है। श्याओमा ने बताया कि बचपन में खेलते समय शायद डाइस उसकी नाक में चला गया था।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के कुर्रम में सांप्रदायिक हिंसा के चलते अब तक 130 लोगों ने गंवाई जान