विदेश

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने की अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों के साथ अन्य मुद्दों पर की चर्चा

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस समय चीन दौरे पर हैं। इस दौरान आज उनकी मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई।

नई दिल्लीApr 26, 2024 / 02:02 pm

Tanay Mishra

Antony Blinken meets Xi Jinping

अमेरिका (United States Of America) और चीन (China) के बीच विवाद और तनाव के चलते अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) चीन के दौरे पर हैं। ब्लिंकन का यह दौरा 3 दिवसीय है और 24-26 अप्रैल के बीच रहेगा। इस दौरान ब्लिंकन बीज़िंग और शंघाई में चीन के कई मंत्रियों और अधिकारियों से मिल चुके हैं। आज ब्लिंकन की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से भी मुलाकात हुई।

द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

जिनपिंग और ब्लिंकन ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही दूसरे ग्लोबल मुद्दों पर भी चर्चा की। साथ ही अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव पर भी दोनों ने बातचीत की। जिनपिंग और ब्लिंकन दोनों ने ही आपसी समझ से संबंधों में सुधार की ज़रूरत बताई। इसके अलावा अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विषयों पर भी दोनों ने बातचीत की।

ब्लिंकन के दौरे का कितना होगा फायदा?

ब्लिंकन के चीन दौरे का कितना फायदा होगा और इससे अमेरिका और चीन के संबंधों में कितना सुधार होगा, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।



Hindi News / world / चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने की अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों के साथ अन्य मुद्दों पर की चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.