scriptरूस में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 1000 मौत | corona virus death 1000 in a death | Patrika News

रूस में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 1000 मौत

Published: Oct 18, 2021 11:04:14 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

रूस में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नेशनल कोरोना वायरस वर्कफोर्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले दिन कोविड-19 के 34,303 नए मरीजों का पता चला, जबकि एक महीने पहले 19 सितंबर को 20,174 नये मामले सामने आए थे।
 
 

covid.jpg
नई दिल्ली।

कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 34,303 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा एक महीने पहले के रोजाना मामले से 70 प्रतिशत अधिक हैं।
रूस में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नेशनल कोरोना वायरस वर्कफोर्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले दिन कोविड-19 के 34,303 नए मरीजों का पता चला, जबकि एक महीने पहले 19 सितंबर को 20,174 नये मामले सामने आए थे। देश में रविवार को कोविड-19 के 999 मरीजों की जान गई, जो शनिवार को हुई 1002 मौतों से महज थोड़े कम हैं।
यह भी पढ़ें
-

संयुक्त राष्ट्र ने तालिबान सरकार से पूछा- अफगानिस्तान में लड़कियों के स्कूल खुलेंगे या नहीं, जल्दी बताओ

रूसी अधिकारियों ने लॉटरियों, बोनस और अन्य प्रोत्साहन रियायतों के साथ टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का प्रयास किया है, लेकिन टीकों के प्रति व्यापक संशय एवं अधिकारियों के विरोधाभासी संकेतों के चलते इन प्रयासों को धक्का लगा है। सरकार ने इस सप्ताह कहा कि देश की करीब 14.6 करोड़ की जनसंख्या में से करीब 4.3 करोड़ यानी 29 फीसद का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
यह भी पढ़ें
-

बांग्लादेश में भी ‘भारी बोझ’ बने रोहिंग्या, हसीना बोलीं- बाहर निकालना जरूरी

इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के मरीजों की मौत के बाद भी क्रेमलिन ने वैसा नया राष्ट्रीय लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है। जैसा शुरुआती दौर में लगाया गया था। उसने क्षेत्रीय प्रशासनों को कोरोना वायरस पाबंदियां लगाने का अधिकार प्रदान किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो