scriptCovid-19 Pandemic At A Point Where It Can Be Looked As Seasonal Flu says WHO | कोरोना पर WHO का बड़ा दावा, कहा- इस साल मौसमी फ्लू जैसा रह सकता है कोविड का खतरा | Patrika News

कोरोना पर WHO का बड़ा दावा, कहा- इस साल मौसमी फ्लू जैसा रह सकता है कोविड का खतरा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 06:23:05 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का बड़ा दावा सामने आया है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि इस साल हमलोग यह कह पाने की स्थिति में होंगे कि आपातकाल के रूप में कोविड-19 खत्म हो गया है।

who.jpg
Covid-19 Pandemic At A Point Where It Can Be Looked As Seasonal Flu says WHO

बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के साथ-साथ H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस का खतरा बढ़ा है। कोरोना के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है। साथ ही H3N2 के कई केस देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आए। इन दोनों बीमारियों का खतरा बढ़ने की आशंका के बीच केंद्र के साथ-साथ कई राज्यों की सरकारों ने भी एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील की गई है। कोरोना और एच3एन2 वायरस की चिंता के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को लेकर बड़ा दावा किया है। WHO ने कहा कि कोविड-19 महामारी आपातकाल के रूप में अब समाप्त हो रहा है। संगठन ने कहा कि यह अब मौसमी फ्लू का खतरा पैदा कर सकता है। WHO ने कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया में अभी तक सात मिलियन से अधिक मौत हुई। लेकिन अब इस बीमारी का खतरा अंत की ओर अग्रसर है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.