scriptcrypto connection hamas attack making terrorist organizations stronger | Explainer: क्या है हमास के हमले का क्रिप्टो कनेक्शन, आतंकी संगठनों को मजबूत तो नहीं बना रहा! | Patrika News

Explainer: क्या है हमास के हमले का क्रिप्टो कनेक्शन, आतंकी संगठनों को मजबूत तो नहीं बना रहा!

Published: Oct 17, 2023 09:28:32 am

Submitted by:

Prashant Tiwari

Crypto: आतंकी संगठन हमास ने इजरायल के खिलाफ इतने बड़े पैमाने पर व्यवस्थित हमले के लिए संसाधन कैसे जुटाए? इसका जवाब क्रिप्टोकरेंसी में छिपा हुआ है।

 

 crypto connection hamas attack making terrorist organizations stronger


अमरीकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट का कहना है कि क्रिप्टो में कई ऐसी कमियां हैं जिनका इस्तेमाल करके आतंकी और क्रिमिनल ग्रुप फंडिंग प्राप्त कर सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि दुनिया में आतंकी फंडिंग में क्रिप्टोकरेंसी का हिस्सा 20% है। क्रिप्टो करेंसी जैसे फंडिंग टूल में भुगतान को ट्रैक करना मुश्किल होता है और केंद्रीय बैंकिंग के नियमों से बच निकला जा सकता है। वर्ष 2023 की पहली छमाही के दौरान हमास और उससे जुड़े फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआइजे) समूह की ओर से नियंत्रित क्रिप्टोकरेंसी खातों में 134 मिलियन डालर से अधिक ट्रांसफर हुए थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.