scriptDifficult situation in Pakistan, Army Chief Asim Muneer warns leaders | पाकिस्तान में मुश्किल हालात, सेनाध्यक्ष Asim Muneer ने नेताओं को चेताया | Patrika News

पाकिस्तान में मुश्किल हालात, सेनाध्यक्ष Asim Muneer ने नेताओं को चेताया

locationजयपुरPublished: Jan 01, 2023 11:54:04 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

दुनिया भर में जहां नए वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, सेनाध्यक्ष और विपक्ष सभी ने नववर्ष पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि पाकिस्तान बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहा है।

Difficult situation in Pakistan, Army Chief Asim Muneer warns leaders
दुनिया भर में जहां नए वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, सेनाध्यक्ष और विपक्ष सभी ने नववर्ष पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि पाकिस्तान बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहा है। पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष असीम मुनीर ने तो साल 2022 के आखिरी दिन चेतावनी दे डाली है कि पाकिस्‍तान इस समय अपने सबसे नाजुक दौर में से गुजर रहा है। मुनीर ने आतंकवाद और अर्थव्‍यवस्‍था की चुनौतियों का हवाला देते हुए कहा कि इससे बाहर निकलने के लिए सभी जिम्मेदार लोगों को एक राष्‍ट्रीय आम सहमति बनाने की जरूरत है।
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया है कि पिछले वर्ष पाकिस्तान ने एक और मुश्किल साल देखा। इतिहास की सबसे विकट बाढ़ ने आर्थिक हालात और कठिन बना दिए हैं। वहीं पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी तहरीक ए इंसाफ के नेता इमरान खान ने 2022 को सबसे खराब के साथ सबसे बेहतर साल भी बताया है। इमरान ने अपने शासन काल को सबसे बेहतर बताया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी 2022 को कई चुनौतियों से भरा साल बताया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.