7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप का पहला बड़ा फैसला, पहली बार महिला को चुना व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ 

Susie Wiles: सुसी विल्स व्हाइट हाइस की चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त होने वाली अब तक की सबसे पहली महिला हैं। ट्रंप के इस फैसले को महिला वोटर्स को बड़ा मैसेज देने के तौर पर देखा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Donald Trump elects Susie Wiles As White House Chief of Staff

Donald Trump elects Susie Wiles As White House Chief of Staff

Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रचार प्रबंधक सूसी विल्स को चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर नियुक्त किया है। वे (Susie Wiles) इस प्रभावशाली पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं, जो व्हाइट हाउस के प्रशासनिक कार्यालय का नेतृत्व करेंगी। डोनाल्ड ट्रंप ने सूसी विल्स को "जीतने वाली प्रचार प्रबंधक" कहा और बताया कि ये सम्मान उनके लिए पूरी तरह योग्य है, क्योंकि वह अमेरिका की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ बनी हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट अपने बयान में ट्रंप ने कहा, "सूसी मजबूत, समझदार, नवाचारी हैं और उन्हें सभी पसंद करते हैं और सम्मान देते हैं।"

जीतने के बाद ट्रंप प्रशासन की पहली नियुक्ति

ये ट्रंप के प्रशासन की पहली नियुक्ति है, और उनका ट्रांजिशन टीम उन्हें महत्वपूर्ण पदों के लिए उम्मीदवारों की तलाश में मदद कर रही है। बता दें कि चीफ ऑफ स्टाफ राष्ट्रपति के कामकाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं, वे राष्ट्रपति और कांग्रेस तथा अन्य सरकारी विभागों के बीच समन्वय का काम करते हैं और नीतिगत फैसलों को दिशा देने में भी भूमिका निभाते हैं।

सूसी विल्स के प्रचार में योगदान की सराहना करते हुए ट्रंप ने कहा, "उन्होंने मुझे अमेरिकी राजनीति के इतिहास में सबसे बड़ी जीत में से एक दिलाने में मदद की।” उप-राष्ट्रपति निर्वाचित जेडी वांस ने भी इस पर खुशी जताते हुए एक्स पर कहा कि विल्स व्हाइट हाउस के लिए एक मजबूत समर्थन साबित होंगी।

पिछले कार्यकाल में बदले थे 4 चीफ

हालांकि, ट्रंप के साथ काम करना कठिन भी हो सकता है। पिछले कार्यकाल में ट्रंप के चार चीफ ऑफ स्टाफ बदल चुके हैं, जिनमें जनरल जॉन केली भी थे, जिन्होंने बाद में ट्रंप के खिलाफ बयान दिए थे। उन्होंने ट्रंप को "फासीवादी" कहकर आलोचना की और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया।

67 वर्षीय वाइल्स ने पहले राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन जूनियर के प्रचार में काम किया था। उन्होंने धीरे-धीरे राजनीतिक क्षेत्र में पदोन्नति पाई और कई नेताओं और गवर्नरों के अभियानों में अहम भूमिका निभाई। साल 2016 में फ्लोरिडा में ट्रंप के प्रचार का भी नेतृत्व किया था। 2022 में ट्रंप ने उन्हें "सेव अमेरिका पॉलिटिकल एक्शन कमेटी" का प्रमुख नियुक्त किया, जो उनके फंडिंग के प्रयासों का हिस्सा था। प्रचार अभियान के तेज होने पर वे प्रमुख प्रबंधकों में से एक बनी थी।

ये भी पढ़ें- एस जयशंकर की कॉन्फ्रेंस दिखाने पर बैन हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कनाडा को दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें- Elon Musk की ट्रांस बेटी ने अमेरिका छोड़ने का किया ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा है मामला