नई दिल्लीPublished: Mar 31, 2023 09:21:01 am
Shaitan Prajapat
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े एक मामले में मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। अब इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलेगा। ऐसे में ट्रंप आपराधिक मुकदमे का सामना करने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती ही रही है। एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े एक मामले में पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ ज्यूरी ने जांच के बाद आपराधिक केस चलाने को मंजूरी दे दी है। डॉनल्ड ट्रंप को सरेंडर करना पड़ सकता है। यदि वे सरेंडर नहीं करते है तो उनको गिरफ्तार किया जा सकता है। ऐसे में ट्रंप आपराधिक मुकदमे का सामना करने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं।