script

आज फिर भूकंप के झटकों से थर्राया नेपाल

Published: May 04, 2015 11:01:00 am

Submitted by:

firoz shaifi

 नेपाल में सोमवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटकोंं ने लोगां में खौफ पैदा कर दिया। बीते तीन दिन में नौ बार आए भूकंप के झटकों से लोग अभी सहमे हुए हैं। सोमवार को तड़के और सुबह दो बार आए कंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.6 मापी गई है।

 नेपाल में सोमवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटकोंं ने लोगां में खौफ पैदा कर दिया। बीते तीन दिन में नौ बार आए भूकंप के झटकों से लोग अभी सहमे हुए हैं। सोमवार को तड़के और सुबह दो बार आए कंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.6 मापी गई है।

वहीं जमीन में इसकी गहराई दस किमी रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज तड़के 1.15 बजे और आज सुबह 6.45 बजे नेपाल में 4.6 तीव्रता वाले भूकंप आने से धरती धूजी। भूकंप का केंद्र 27.6 डिग्री और 85.9 डिग्री पूर्व रहा और जमीन में इसकी गहराई दस किमी मापी गई है।

बीते शनिवार से लेकर सोमवार सुबह तक नेपाल में नौ बारभूकंप केे तेज झटके महसूस किए गए हैं। शनिवार रात 10.39 बजे आए भूकंप की न्यूनतम तीव्रता 3.2 रही। सुबह आए भूकंप की सर्वाधिक तीव्रता 4.6 मापी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो