scriptEarthquake killed 4365 people in Turkey and Syria, rescue operation continues | Turkiye-Syria Earthquake : भूकंप के झटके से तुर्की फिर थर्राया, तुर्की-सीरिया में अब तक 4365 मौतें, 5600 इमारतें जमींदोज | Patrika News

Turkiye-Syria Earthquake : भूकंप के झटके से तुर्की फिर थर्राया, तुर्की-सीरिया में अब तक 4365 मौतें, 5600 इमारतें जमींदोज

locationनई दिल्लीPublished: Feb 07, 2023 01:59:37 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Earthquake in Turkey And Syria : ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, तुर्की में 2,921 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दोनों देशों में मरने वालों की कुल संख्या 4,365 हो गई है। तुर्की में एक दिन पहले आए विनाशकारी भूकंप से मची तबाही के बीच मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Earthquake in Turkey And Syria
Earthquake in Turkey And Syria

Earthquake in Turkey And Syria : तुर्की और सीरिया में भूकंप की वजह से अब तक चार हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भूकंप की वजह से गिर चुकी इमारतों के मलबे से अभी भी लाशें निकल रही हैं। हालात बद से बदतर हो चुके हैं। भूकंप से मची ताबाही के बीच तुर्की में मंगलवार को फिर भूकंप का बड़ा झटका महसूस हुआ है। रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता मापी गई। तुर्की में सोमवार तड़के भूकंप के करीब 20 झटके महसूस किए गए थे। इनमें से सबसे तगड़ा झटका 7.8 तीव्रता का था। इसके बाद तुर्की में तबाही जैसा मंजर हो गया। तुर्की-सीरिया में भूकंप से अब तक 4,365 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं हजारों की संख्या में घायल है। बड़ी संख्या में लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है। भूकंप की वजह से 5,600 से ज्यादा इमारतें जमींदोज हो चुकी है। इस प्राकृतिक आपदा से अकेले तुर्की में अब तक 2,921 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस भूकंप की वजह से तुर्की में 11000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा सीरिया में भी मौत का आंकड़ा 1000 पार पहुंच चुका है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोगन ने देश के लोगों को संबोधित करते हुए आपातकाल लागू किया साथ ही 7 दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.