नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2023 01:06:02 pm
Tanay Mishra
Earthquake In Philippines: दुनियाभर में ही भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। आज फिलीपींस में भूकंप मामला देखने को मिला।
दुनियाभर में ही भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं और पिछले एक साल में तो इनमें कफ इजाफा हुआ है। हर दिन कहीं न कहीं भूकंप आ रहे हैं और वो भी एक से ज़्यादा। भूकंपों की इस लिस्ट में आज एक और भूकंप जुड़ गया है। आज गुरुवार, 2 नवंबर को फिलीपींस (Philippines) में भूकंप आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 5.7 रही। यह भूकंप फिलीपींस के हेरनानी (Hernani) से 36 किलोमीटर ईस्टर्न नॉर्थईस्ट में आया।