स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण कम 920 लोगों की मौत हो गई है, वहीं, 650 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है मौत के आँकड़े इससे अधिक हो सकते हैं। जिन इलाकों को भूकंप ने दहला दिया है उन इलाकों में लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि वर्तमान में तालिबान का शासन है। इस घटना पर तालिबान कार्यकारी के डिप्टी बी बी करीमी ने ट्वीट कर लिखा, "हम सभी सहायता एजेंसियों से आग्रह करते हैं कि वो तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू करें।"Over 300 killed and more than 500 injured in earthquake at Afghanistan. Mostly in Paktika and Khost provinces. Rescue ops underway in many villages. Casualties likely to increase. pic.twitter.com/2VUF5BmRJO
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 22, 2022
वहीं, सरकार के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट किया, "दुर्भाग्य से, कल रात Paktika प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप आया, जिसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए और घायल हो गए और दर्जनों घर तबाह हो गए।"
इस हादसे पर तालिबान प्रशासन के प्राकृतिक आपदा मंत्रालय के प्रमुख, मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि 'मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद ब्रीफ़ जारी करेंगे।'