scriptमिस्र में कार बम हमले में 23 सैनिकों की मौत, आईएस ने ली हमले की जिम्मेदारी | Egypt car blast: 23 soldiers killed | Patrika News

मिस्र में कार बम हमले में 23 सैनिकों की मौत, आईएस ने ली हमले की जिम्मेदारी

Published: Jul 08, 2017 01:13:00 pm

Submitted by:

santosh

मिस्र के उत्तरी सिनाई शहर में सेना के दो सुरक्षा नाकों पर हुए आत्मघाती कार बम हमलों में कम से कम 23 सैनिक मारे गए और 26 घायल हो गए हैं।

मिस्र के उत्तरी सिनाई शहर में सेना के दो सुरक्षा नाकों पर हुए आत्मघाती कार बम हमलों में कम से कम 23 सैनिक मारे गए और 26 घायल हो गए हैं। रक्षा सूत्रों ने बताया कि रफा शहर की सीमा पर आतंकवादियों ने दो कार बम हमलों को अंजाम दिया है। 
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके लड़ाकों ने सेना को निशाना बनाया क्योंकि सेना आतंकवादी समूह के खिलाफ अभियान की तैयारी कर रही थी।
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में सिनाई में आईएस ने सुरक्षा नाके पर विस्फोट किया था जिसमें 17 सैनिक मारे गये थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो