scriptElon Musk said US mid-term election vote Republican Twitter followers shocked | US Midterm election : एलन मस्क ने कहा, अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन को करें वोट, ट्विटर फॉलोवर्स चौंके | Patrika News

US Midterm election : एलन मस्क ने कहा, अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन को करें वोट, ट्विटर फॉलोवर्स चौंके

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 09:18:18 am

Twitter followers shocked ट्विटर को राजनीतिक रूप से रहना चाहिए तटस्थ रहना चाहिए। यह एलन मस्क का बयान है। पर एलन मस्क ने अपने 115 मिलियन ट्विटर फॉलोवर्स को यह कह कर चौंका दिया कि, अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन को वोट करें। बस फिर क्या था कुछ ट्विटर फॉलोवर्स बिफर गए।

elon_musk.jpg
एलन मस्क ने कहा, अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन को करें वोट, ट्विटर फॉलोवर्स चौंके
अमेरिका में आज मध्यावधि चुनाव के लिए वोटिंग पड़ रहे हैं। ट्विटर के 'राजनीतिक रूप से तटस्थ' होने की पुष्टि करने के बावजूद एलन मस्क एक बयान ने सभी को चौंका दिया। उनका असली राजनीतिक रंग दिखाई देने लगा। एलन मस्क ने कहा कि, अमेरिकियों को 8 नवंबर को होने वाले मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन को वोट देना चाहिए। एलन मस्क ने एक राजनीतिक बहस छेड़ते हुए स्वतंत्र विचारधारा वाले मतदाताओं से कहा कि, साझा सत्ता दोनों पक्षों की सबसे खराब ज्यादतियों को रोकती है। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने अपने लगभग 115 मिलियन अनुयायियों को पोस्ट किया। उन्होंने काकि, इसलिए, मैं एक रिपब्लिकन कांग्रेस के लिए मतदान करने की सलाह देता हूं यह देखते हुए कि प्रेसीडेंसी डेमोक्रेटिक है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.