scriptElon Musk says not true on SpaceX’s plans for funding from Saudi/UAE | SpaceX को सऊदी और यूएई से फंडिंग मिलने के सवाल पर Elon Musk का जवाब, कहा - 'नहीं है सच' | Patrika News

SpaceX को सऊदी और यूएई से फंडिंग मिलने के सवाल पर Elon Musk का जवाब, कहा - 'नहीं है सच'

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 12:36:53 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Funding To SpaceX From Saudi & UAE?: एलन मस्क के स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स को सऊदी अरब और यूएई से फंडिंग मिलने की रिपोर्ट पिछले कुछ समय से चल रही है। इस बारे में हाल ही में ऑर्गेनाइज़ेशन के चेयरमैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

elon_musk_spacex.jpg

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) एक से ज़्यादा कंपनियों के मालिक हैं। इनमें एक स्पेसएक्स (SpaceX) भी है। स्पेसएक्स एक स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन है और अक्सर ही अपने स्पेस प्रोजेक्ट्स के लिए चर्चा में रहता है। स्पेसएक्स की गिनती नामी स्पेस रिसर्च ऑर्गेंज़ाइज़ेशन में होती है। स्पेसएक्स बड़े लेवल पर काम करता है तो ऐसे में जाहिर है कि इसके लिए काफी पैसे की ज़रूरत रहती है। एलन खुद काफी अमीर हैं, पर बिज़नेस वर्ल्ड में फंडिंग की ज़रूरत भी पड़ती है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार स्पेसएक्स सऊदी अरब (Saudi Arabia) और यूएई (UAE) से फंडिंग जुटाने के प्लान पर काम कर रहा है। इस बारे में अब स्पेसएक्स के चेयरमैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.