संदिग्ध स्थिति में मौत की बात करते हुए एलन मस्क ने ट्वीट किया कि अगर संदिग्ध परिस्थिति में मेरी मौत हो जाती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा। मस्क के इस ट्वीट का मतलब सीधे तौर पर तो किसी को समझ नहीं आ रहा है। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि एलन मस्क ने nice knowin ya गाने का जिक्र किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार TWENTY2 नाम के बैंड की है, जो 2018 में आई थी।
If I die under mysterious circumstances, it’s been nice knowin ya
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
मस्क के इस ट्वीट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। खबर लिखे जाने तक एलन मस्क के इस ट्वीट को 75 हजार लोग रिट्वीट कर चुक थे। बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर Twitter को खरीदा है। उन्होंने यह डील 44 बिलियन डॉलर में पूरी की है।
यह भी पढ़ेंः
भारत में निवेश करेंगे एलन मस्क! सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने दी सलाह
टेस्ला और ट्विटर के अलावा एलन मस्क की दो और कंपनी द बोरिंग और SpaceX हैं। ट्विटर खरीदने के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने ट्विट कर कोकाकोला खरीदने की बात भी कही थी। ट्वीट करते हुए एलन मस्क ने लिखा था कि कोकाकोला को खरीदकर कोकिन भर दूंगा। संदिग्ध हालातों में मौत की बात एलन मस्क ने क्यों की, यह अभी तक साफ तो नहीं हो सका है। लेकिन उनके महज एक लाइन लिखने से दुनिया भर के लाखों लोगों में हैरानी है।