पाकिस्तान में अभी नहीं लगेगी इमरजेंसी, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पास फायरिंग, अभी कोर्ट में है इमरान खान
नई दिल्लीPublished: May 12, 2023 10:14:50 pm
Breaking News इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद इमरान खान का काफिल लाहौर रवानगी के लिए तैयार था। तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इससे पूर्व पाकिस्तान में इमरजेंसी की अटकलों पर विराम लग गया है। कैबिनेट बैठक में करीब सभी दलों ने पीएम शहबाज शरीफ से कहाकि, पाकिस्तान में अभी इमरजेंसी की जरूरत नहीं है। कैबिनेट बैठक में इमरजेंसी पर सहमति नहीं हुई। सब ने एक सुर में कहाकि, तय समय पर चुनाव हो। इससे पहले यह माहौल बन रहे थे कि, पाकिस्तान में आज इमरजेंसी लग ही जाएगी। अपडेट जारी है....


पाकिस्तान में लगेगी इमरजेंसी! 4.30 बजे होगी कैबिनेट बैठक, पीएम शहबाज शरीफ लेंगे अंतिम फैसला
इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद इमरान खान का काफिल लाहौर रवानगी के लिए तैयार था। तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गई। सुरक्षा कर्मियों ने इमरान खान को कोर्ट रुम में जाने को कहा। और सुरक्षा बल अलर्ट हो गए। और जांच जारी है। इमरान खान अभी कोर्ट रुम में ही हैं। प्रदर्शनकारियों ने एक गाड़ी में आग लगा दी है। इमरान खान ने सभी से अपील की कि, शांति बनाए रखें। इससे पूर्व पाकिस्तान में इमरजेंसी की अटकलों पर विराम लग गया है। कैबिनेट बैठक में करीब सभी दलों ने पीएम शहबाज शरीफ से कहाकि, पाकिस्तान में अभी इमरजेंसी की जरूरत नहीं है। कैबिनेट बैठक में इमरजेंसी पर सहमति नहीं हुई। सब ने एक सुर में कहाकि, तय समय पर चुनाव हो। इससे पहले यह माहौल बन रहे थे कि, पाकिस्तान में आज इमरजेंसी लग ही जाएगी। इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पीटीआई सुप्रीमो इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दो हफ्ते की जमानत दे दी है। न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब और न्यायमूर्ति समन रफत इम्तियाज की खंडपीठ ने मामले के सभी प्रतिवादियों को अगली सुनवाई पर तैयार रहने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने सख्त कमेंट करते हुए कहाकि, वो इमरान की गिरफ्तारी के लिए बेताब थे। उधर पीटीआई ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि, देश में विरोध-प्रदर्शन जारी रखें। इमरान खान को सभी मामलों राहत मिली। इमरान खान को 17 मई तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। जल्द ही इमरान खान रिहा हो जाएंगे। उधर पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहाकि, पाकिस्तान में अभी इमरजेंसी हालात नहीं हैं।