scriptCORONA : दोबारा कोरोना से बचने के लिए यूरोपीय देश कर रहे ये उपाय | European countries are taking these precautions to avoid corona again | Patrika News

CORONA : दोबारा कोरोना से बचने के लिए यूरोपीय देश कर रहे ये उपाय

Published: Aug 09, 2020 11:43:10 pm

Submitted by:

pushpesh

-जर्मनी में एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच जरूरी तो फ्रांस में दस से अधिक नहीं हो सकते इकट्ठा

CORONA : दोबारा कोरोना से बचने के लिए यूरोपीय देश कर रहे ये उपाय

CORONA : दोबारा कोरोना से बचने के लिए यूरोपीय देश कर रहे ये उपाय

जयपुर. फरवरी-मार्च में कोरोना का प्रकोप झेल चुके यूरोपीय देशों ने लॉकडाउन में छूट के साथ ही कई बंदिशें हटा ली थीं। लेकिन फिर से कोरोना की दस्तक के बाद नए सिरे से सावधानी बढ़ा दी है।
स्पेन :
संक्रमित – 36442 : मौत-28503
बार्सिलोना और मैड्रिड में मामले दोबारा बढ़ने के कारण मास्क पहनने पर सख्ती की गई।
जर्मनी :
संक्रमित – 216315 : मौत- 9254
27 जुलाई को सरकार ने ऐलान किया कि हवाई अड्डों पर उतरने वाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है।
फ्रांस :
संक्रमित -197921: मौत- 30324
मास्क पहनना जरूरी कर दिया। कुछ इलाकों में 10 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी।
COVID-19 : अपने मोबाइल को कैसे करें साफ, जानिए

इटली :
संक्रमित-249756 : मौत- 35190
रोम और लेजियो में नए मामले सामने आने के बाद प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को फिर बंद किया।
बेल्जियम :
संक्रमित-22784 : मौत- 9866
फिर संक्रमित मिलने के बाद एटवर्प शहर में कफ्र्यू लगाया। आगामी ढील भी स्थगित।
हल्के लक्षण वाले रोगियों के शरीर में घट रही प्रतिरोधक क्षमता
नीदरलैंड्स :
संक्रमित-57501 : मौत- 6154
सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी। नागरिकों से गैर-जरूरी यात्राओं पर नहीं जाने की अपील।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो