ब्लास्ट हुआ तो चेर्नोबिल से 10 गुना बड़ा होगा खतरा
यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा है कि रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, जोपोरिज्जिया एनपीपी पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है। यहां आग पहले ही भड़क चुकी है और अगर यह ब्लास्ट हुआ तो चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा खतरा होगा!रूसियों को तुरंत हमले बंद कर देना चाहिए।
Russia-Ukraine War: विदेशी छात्रों को भी बचा रहा अपना तिरंगा, यूक्रेन से लौटीं छात्राओं ने बताए हालात
Russian army is firing from all sides upon Zaporizhzhia NPP, the largest nuclear power plant in Europe. Fire has already broke out. If it blows up, it will be 10 times larger than Chornobyl! Russians must IMMEDIATELY cease the fire, allow firefighters, establish a security zone!
— Dmytro Kuleba (@DmytroKuleba) March 4, 2022
आग बुझाने के लिए लड़ाई रोका बहुत जरूरी
संयंत्र के प्रवक्ता एंड्री तुज़ ने यूक्रेन के टेलीविजन को बताया कि आग बुझाने पर काबू पाने लिए लड़ाई को रोकना बहुत जरूरी है। एनरहोदर नीपर नदी पर बसा एक शहर है, जो देश के बिजली उत्पादन का एक-चौथाई हिस्सा है। रूसी सेना यूक्रेनी शहर को नियंत्रण में लेने के लिए लड़ाई लड़ रही है। एनरहोदर यूरोप में सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र का घर है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर फ्रांस का बड़ा फैसला, कहा- तानाशाह को यहां नहीं मिलेगी जगह
IAEA ने दी 'गंभीर खतरे' की चेतावनी
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने गंभीर खतरे की चेतावनी दी है। आईएईए ने कहा कि हम स्थिति के बारे में यूक्रेनी अधिकारियों के संपर्क में है और परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) पर गोलाबारी की खबरों से भी अवगत है। आईएईए के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र में गंभीर स्थिति के बारे में यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्यामगल और यूक्रेनी परमाणु नियामक और ऑपरेटर के साथ बात की है। आईएईए ने रूसी सेना से बल के उपयोग को रोकने की अपील भी की है।
देर रात से आ रही है गोलियों और रॉकेट दागने की आवाजें
एनरहोदर के मेयर ने कहा कि यूक्रेन की सेना शहर के बाहरी इलाके में रूसी सैनिकों से जूझ रही है। वीडियो में शहर के ऊपर आग की लपटें और काला धुंआ उठता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें लोगों ने क्षतिग्रस्त कारों को देखा। मेयर दिमित्रो ओरलोव और यूक्रेनी राज्य परमाणु ऊर्जा कंपनी ने बताया कि एक रूसी सैन्य स्तंभ परमाणु संयंत्र की ओर बढ़ रहा था। गुरुवार की देर रात जोरदार गोलियां चलने और रॉकेट दागने की आवाजें सुनी गईं।