नई दिल्लीPublished: Nov 10, 2023 08:21:03 am
Shaitan Prajapat
पाकिस्तान की चीन के साथ महंगी दोस्ती साबित हो रही है। पाकिस्तान को पैसा चीन जा रहा है। बीआरआइ के बाद यह लूट बहुत ज्यादा बढ़ गई है। चीन ने कड़ी शर्तों पर 98 फीसदी कर्ज दिया है।
चीन दोस्ती की आड़ में पाकिस्तान को लूट रहा है। अब पाकिस्तान के मीडिया में इसके खिलाफ आवाज उठने लगी हैं। पाकिस्तान के ही अर्थशास्त्री ये कह रहे हैं कि जो चीन हमें आयरन ब्रदर कहता है उसकी पाकिस्तान को लेकर भी वही नीयत है जो दूसरे देशों के साथ है। पाकिस्तानी मीडिया में कहा गया है चीन ने पाकिस्तान को जो भी कर्ज दिया है वो बेहद कड़ी शर्तों पर दिया है और उस पर भारी ब्याज वसूला जा रहा है। चीनी कर्ज का सिर्फ 2 प्रतिशत पाकिस्तान को अनुदान में मिला है। इसी तरह आपसी व्यापार में भी चीन जिस तरह से दूसरे देशों में हुए व्यापार में अपनी व्यापार लाभ रखना चाहता है, ठीक उसी तरह से उसकी सोच पाकिस्तान के लिए भी काम कर रही है। विशेषज्ञों ने इसके पहले भी कई बार चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर भी सवाल उठाए हैं। अब पाकिस्तानी अर्थशास्त्री खुलकर कह रहे हैं कि, इस सारी कवायद में पाकिस्तान का पैसा चीन पहुंच रहा और पाकिस्तान कंगाल हो रहा है।