script2 साल के बच्चे के सामने डकैतों ने गोलियों से भून डाला, 2 लोगों की दर्दनाक मौत  | Firing in Pakistan on robbery in Karachi 2 killed | Patrika News
विदेश

2 साल के बच्चे के सामने डकैतों ने गोलियों से भून डाला, 2 लोगों की दर्दनाक मौत 

Crime in Pakistan: डकैतों ने 2 साल के छोटे से बच्चे के बाप को उसके सामने ही गोली मार दी। ये शख्स अपने साथ एक नया टीवी खरीद कर जा रहा था।

नई दिल्लीAug 10, 2024 / 03:35 pm

Jyoti Sharma

Firing in Pakistan

प्रतीकात्मक छवि

Firing in Pakistan: पाकिस्तान में आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां पर खुलेआम चोरी, डकैती हो रही है और शासन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। कराची (Karachi) में डकैती के मामले सामने आए हैं जिसमें दो लोगों की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई और वारदात को अंजाम देकर डकैत भाग गए और अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये मौतें दो अलग-अलग मामलों में हुई हैं।

रास्ते में रोककर मारी गोली

पहले मामले में कराची के नजिमाबाद में दो लोग रास्ते पर बाइक से जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो हथियारबंद डकैतों ने उन्हें रोक लिया। पहले दोनों ने उनसे मारपीट की और फिर उनका पर्स और सेल फोन छीन लिया साथ ही और उनकी बाइक की चाबियां फेंक दीं। बाद में एक शख्स जब चाभी लेने के लिए आगे बढ़ा तो उसने गोली चलने की आवाज सुनी जब और जब वो पास आया तो उसने देखा कि लुटेरों ने उसके दोस्त को गोली मार दी थी और भाग गए थे।

छोटा बच्चा भी था साथ में

एक दूसरी घटना में लुटेरों ने सुपरहाइवे औद्योगिक क्षेत्र के अयूब गोथ में मजदूर अल्लाह डिनो की गोली मारकर हत्या कर दी, जब वो नया टीवी खरीदकर अपने छोटे बच्चे के साथ घर जा रहा था। चोरों ने अल्लाह डिनो को रोका और उनके पैसे, सेल फोन और हाल ही में खरीदा गया टेलीविजन ले लिया। जब अल्लाह डिनो ने पीछे हटने से इनकार कर दिया, तो लुटेरों में से एक ने उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की FIR दर्ज हो गई है अब इनकी जांच चल रही है। जल्द ही डकैतों को पकड़ लिया जाएगा। 

Hindi News/ world / 2 साल के बच्चे के सामने डकैतों ने गोलियों से भून डाला, 2 लोगों की दर्दनाक मौत 

ट्रेंडिंग वीडियो