नई दिल्लीPublished: Sep 11, 2023 12:42:33 pm
Tanay Mishra
Former US NSA's Shocking Claim: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्टन ने हाल ही में एक चौंका देने वाला बयान दिया है। क्या है बॉल्टन का यह बयान जिससे चीन और ताइवान के बीच टेंशन बढ़ सकती है? आइए जानते हैं।
चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के बीच लंबे समय से विवाद रहा है और इस विवाद की वजह से दोनों देशों के बीच टेंशन भी रही है। हालांकि पिछले एक साल में चीन और ताइवान के बीच टेंशन और भी बढ़ी है। इसकी वजह चीन का ताइवान बॉर्डर के पास समय-समय पर सैन्याभ्यास करना और ताइवान के एयरस्पेस के साथ ही सीस्पेस में घुसपैठ करना भी है। पर अब लगता है कि दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ने वाली है। इसकी वजह है हाल ही में अमेरिका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बॉल्टन (John Bolton) का एक चौंका देने वाला बयान।