US में मध्यावधि चुनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, कहा- अगले हफ्ते करेंगे बड़ी घोषणा
नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 11:38:42 am
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह अगले सप्ताह एक बहुत बड़ी घोषणा करेंगे। अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप का यह ऐलान काफी अहम माना जा रहा है।


donald-trump
अमेरिक में आज मध्यावधि चुनाव हो रहे है। लाखों अमेरिकी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस चुनाव से साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों का खाका तैयार होगा। चुनावी मैदान में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी और सत्तारूढ़ राष्ट्रपति जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह अगले सप्ताह यानी 15 नवंबर को एक बहुत बड़ी घोषणा करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प ने 2020 में अपनी हार को कभी स्वीकार नहीं किया। महीनों तक यह संकेत दिया कि वे फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति की दौड़ के लिए तैयार है। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप 2024 में व्हाइट हाउस की रेस में शामिल है।