मलावी (Malawi) के एन्टचेउ जिले में पूर्व उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा (Saulos Chilima) के अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों में से 4 की दर्दनाक मौत हो गई है जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। वहीं करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा तब हुआ जब मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी। इनके काफिले में जो वाहन शामिल था, इसके ड्राइवर ने अचानक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन कंट्रोल से बाहर हो गया और फिर वो शोक में शामिल भीड़ को कुचलते हुए चला गया। जिसमें इन 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना के बाद अंतिम यात्रा में (Saulos Chilima funeral) अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन स्थिति को सुरक्षा जवानों ने संभालने की कोशिश की। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, वहीं मरने वालों के लिए राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से शोक व्यक्त किया गया।
बता दें कि मलावी के पूर्व राष्ट्रपति चिलिमा की पिछले हफ्ते प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। उनका पार्थिव शरीर बीते रविवार को दोपहर में उनके गांव एनसिपे ले जाया गया, जहां आज सोमवार को उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया।
Published on:
17 Jun 2024 05:29 pm