scriptHamas Finance Minister Abu Shamla dead by IDF Hamas will take revenge | वित्तमंत्री अबू शमाला की मौत पर बौखलाया हमास, बंधकों को ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल करने की कही बात | Patrika News

वित्तमंत्री अबू शमाला की मौत पर बौखलाया हमास, बंधकों को ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल करने की कही बात

Published: Oct 10, 2023 08:58:12 pm

Submitted by:

Shivam Shukla

Israel Palestine Conflict: इजराइल ने गाजा के वित्त मंत्री अबू शमाला को मार गिराया है। अबू शमाला की मौत के बाद हमास बौखला गया है।

Israel Palestine Conflict
Israel Palestine Conflict

Israel Palestine Conflict: इजराइली एयर फोर्स ने गाजा के वित्त मंत्री अबू शमाला को मार गिराया है। हमास राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य अबू अहमद ज़कारिया मुअम्मर भी इस एयर स्ट्राइक में मारे गए हैं। बित्तमंत्री अबू शमाला की मौत के बाद आतंकी संगठन बौखला उठा है। उसने हमले के बाद कहा है कि युद्ध खत्म होने से पहले एक भी इजराइली बंधकों को नहीं छोड़ा जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.