नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 02:03:42 pm
Tanay Mishra
Israel-Hamas War: इज़रायल के खिलाफ चल रहे युद्ध में हमास ने अब तक जितने लोगों को बंधक बनाया है उन्हें आज़ादी करने के लिए तैयार हो गया है। लेकिन इसके लिए हमास ने इज़रायल के सामने एक शर्त रखी है। क्या है हमास की शर्त? आइए जानते हैं।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध 11 दिन बाद भी नहीं रुका है। हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला किया था। तब से यह जंग जारी है और आज इस खूनी जंग का 12वां दिन शुरू हो गया है। हमास के हमले का जवाब देने के लिए इज़रायली सेना भी लगातार गाज़ा पर हमले कर रही है। इस जंग की वजह से दोनों पक्षों के करीब 4,700 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। मरने वालों में इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। जंग के शुरुआती दिन हमास आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंधक भी बना लिया था। बंधकों में इज़रायलियों के साथ ही दूसरे देश के नागरिक भी थे। तभी से बंधकों को आज़ाद करने की मांग उठाई जा रही है। अब इस बारे में हमास की तरफ से एक बड़ी जानकारी दी गई है कि वो सभी बंधकों को आज़ाद करने के लिए तैयार है।