scriptHamas says it is too early to exchange Israeli hostages now | इज़रायली बंधकों की अदला-बदली को इस समय हमास ने बताया जल्दबाजी | Patrika News

इज़रायली बंधकों की अदला-बदली को इस समय हमास ने बताया जल्दबाजी

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2023 05:07:06 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग अभी भी जारी है। इस जंग के शुरुआती दिन ही हमास आतंकियों ने कई इज़रायली लोगों का अपहरण करके उन्हें बंधक भी बना लिया था। हाल ही में उन इज़रायली बंधकों के बारे में हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक बयान दिया है।

israeli_hostages.jpg
Israeli hostages

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग 5 दिन बाद भी नहीं रुकी है। हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला किया था। तब से यह जंग जारी है और आज उसका छठा दिन शुरू हो गया है। हमास के हमले का जवाब देने के लिए इज़रायली सेना ने भी हमास के इलाकों पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इस जंग की वजह से दोनों पक्षों के 4,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। जंग के शुरुआती दिन हमास आतंकियों ने 150-200 इज़रायलियों को का अपहरण करके उन्हें बंधक भी बना लिया था। हाल ही में उन इज़रायली बंधकों के बारे में हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी इज्ज़त अल-रिशेक ने एक बयान दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.