विदेश

Heat stroke: लू की चपेट में आने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत, जानिए कहां हुआ यह हादसा?

Heat stroke : म्यांमार के मांडले में अप्रैल माह में भीषण गर्मी के चलते 50 से ज्यादा मौतें हुई हैं।

नई दिल्लीMay 03, 2024 / 09:21 pm

Anand Mani Tripathi

भारत में ही नहीं गर्मी का तांडव पूरी दुनिया में जारी है। म्यांमार के मांडले में अप्रैल माह में भीषण गर्मी के चलते 50 से ज्यादा मौत हो गई हैं। मणि साला बचाव संगठन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से 30 को पहले से ही गंभीर बीमारियां थीं। इनकी उम्र 50 से 90 वर्ष के बीच थी। म्यांमार के मौसम विभाग ने बताया है कि में लू के बीच हीट स्ट्रोक की घटनाओं में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई। मार्च में लू की चपेट में आने के चलते अस्पताल में 8 लोग भर्ती हुए थे लेकिन अप्रैल तक यह संख्या बढ़कर 50 से ज्यादा हो गई।
28 अप्रैल रहा सबसे गर्म दिन
म्यांमार मौसम विभाग ने बताया है कि 28 अप्रैल मांडले में 77 सालों में सबसे गर्म अप्रैल का दिन रहा। तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दक्षिण पूर्व एशियाई देश में अप्रैल और मई सबसे गर्म महीने होते हैं। इसके साथ ही मानसून के मौसम की शुरुआत से पहले तापमान बढ़ जाता है।

Hindi News / world / Heat stroke: लू की चपेट में आने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत, जानिए कहां हुआ यह हादसा?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.