जयपुरPublished: Jul 11, 2023 12:33:58 pm
Tanay Mishra
Heatwave Alert In South America: साउथ अमरीका में इस समय गर्मी कहर बरपा रही है। गर्मी का असर इतना ज़्यादा बढ़ रहा है कि लोग बेहाल हो रहे हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार लगता नहीं है कि साउथ अमरीका में पड़ रही इस भीषण गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिलेगी।
ग्लोबल वॉर्मिंग का असर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है और पिछले कुछ साल में इसका असर बढ़ा भी है। ग्लोबल वॉर्मिंग दुनियाभर में चिंता का कारण है और इसके चलते दुनियाभर के मौसम में बदलाव देखने को मिला है। सर्दी का मौसम ज़्यादा सर्दी लेकर आता है, तो गर्मी का मौसम ज़्यादा गर्मी। जिन जगहों पर पहले कम गर्मी पड़ती थी, तो अब वहाँ ज़्यादा गर्मी देखने को मिल रही है, तो जहाँ पहले कम सर्दी पड़ती थी, अब वहाँ ज़्यादा सर्दी देखने को मिल रही है। कई जगहों पर बारिश में भी इजाफा देखने को मिला है। मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से दुनियाभर का औसत तापमान बढ़ा है और इस वजह से सबसे ज़्यादा बढ़ोत्तरी हुई है गर्मी में।
अमरीका (United States Of America) भी इससे अछूता नहीं है। अमरीका में इस समय भीषण गर्मी ने कई जगहों पर लोगों का हाल बेहाल कर रखा है और खास तौर पर साउथ अमरीका में।