scriptब्रिटेन के एशियाई धनी लोगों में हिंदुजा बंधु फिर टॉपर | Hinduja Brothers Top Britain's 'Asian Rich List' | Patrika News

ब्रिटेन के एशियाई धनी लोगों में हिंदुजा बंधु फिर टॉपर

Published: Mar 19, 2016 08:08:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

 ब्रिटेन में एशियाई मूल के सबसे धनी उद्यमियों की लिस्ट में हिंदुजा बंधु लगातार चौथे साल टॉप पर हैं। उनकी अनुमानित निजी संपत्ति 1.59 लाख करोड़ रुपये (16.5 अरब पौंड) है। 

 ब्रिटेन में एशियाई मूल के सबसे धनी उद्यमियों की लिस्ट में हिंदुजा बंधु लगातार चौथे साल टॉप पर हैं। उनकी अनुमानित निजी संपत्ति 1.59 लाख करोड़ रुपये (16.5 अरब पौंड) है। सालाना रैंकिंग के मुताबिक, जीपी हिंदुजा और एसपी हिंदुजा ने एक साल में अपनी निजी संपत्ति में करीब एक अरब पौंड की वृद्धि की है। 

हिंदुजा बंधु का कारोबार 38 देशों में फैला हुआ है। एशियन रिच लिस्ट-2016 में ब्रिटेन के शीर्ष 101 सबसे धनी एशियाई लोगों की कुल संपत्ति आंकी गई है। लिस्ट को ब्रिटिश प्रकाशक एशियन मीडिया एंड मार्केट ने तैयार किया है। इसे ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्तनवतेज सरना ने जारी किया। इस लिस्ट में इस्पात किंग लक्ष्मी निवास मित्तल दूसरे पायदान पर हैं। 

वैसे, पिछले एक साल में उनकी संपत्ति 3.3 अरब पौंड घटकर 6.4 अरब पौंड (61,549 करोड़ रुपये) रह गई है। उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल 500 करोड़ पौंड (4,808.5 करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ 15वें सबसे धनी व्यक्ति हैं। लिस्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के सबसे धनी एशियाई लोगों की संपत्ति इस साल बढ़कर 55.54 अरब पौंड पहुंच गई है। 

2015 में उनकी संपत्ति 54.48 अरब पौंड थी। वहीं, इंडा-रामा कार्पोरेशन के चेयरमैन श्रीप्रकाश लोहिया 28,851 करोड़ रुपये (3 अरब पौंड) की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं। अरोड़ा बंधु सिमोन, बॉबी और रॉबिन 20,195.7 करोड़ रुपये (2.1 अरब पौंड) की संपत्ति के साथ चौथे सबसे धनी व्यक्ति हैं।

वांड्रेवाला पांचवें नंबर पर 
धनी एशियाई लोगों की लिस्ट में शामिल होने वाले साइरस वांड्रेवाला दो अरब पौंड की संपत्ति के साथ पांचवें नंबर पर हैं। अमरीका में इंटरनेट कारोबार से पैसा कमाने के बाद वांड्रेवाला अपनी पत्नी प्रिया के साथ लंदन चले आए थे।

संपत्ति का आकलन केवल इस बात से नहीं किया जाना चाहिए कि किसी के बैंक खाते में कितने पैसे हैं। मैं उसे धनी मानता हूं, जिसके पास अच्छे मित्र, अच्छे संपर्क, अच्छे संबंध हैं। -गोपी हिंदुजा, को-चेयरमैन, हिंदुजा ग्रुप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो