scriptHospital in Gaza bombed | गाज़ा के अस्पताल में हमले में 500 लोगों की मौत, हमास ने इज़रायल पर तो इज़रायली सेना ने इस्लामिक जिहादी संगठन पर लगाया आरोप | Patrika News

गाज़ा के अस्पताल में हमले में 500 लोगों की मौत, हमास ने इज़रायल पर तो इज़रायली सेना ने इस्लामिक जिहादी संगठन पर लगाया आरोप

locationनई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 11:17:26 am

Submitted by:

Tanay Mishra

Israel-Hamas War: गाज़ा के एक अस्पताल में देर रात बम अटैक हुआ है। इस हमले में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। हमास ने इस हमले के लिए इज़रायल को ज़िम्मेदार ठहराया है, तो वहीं इज़रायली सेना ने इस हमले के लिए इस्लामिक जिहादी संगठन को ज़िम्मेदार ठहराया है।

gaza_hospital_attacked.jpg
Gaza hospital bombed

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग को 11 दिन पूरे हो गए हैं। 7 अक्टूबर को हमास ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर अब तक का सबसे बड़े रॉकेट अटैक किया था। हमास के अनुसार इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागे गए थे। हमास के इस हमले के बाद इज़रायल ने भी गाज़ा और आसपास हमले शुरू कर दिए जो अभी भी जारी हैं। इस युद्ध के चलते अब तक करीब 4,700 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। युद्ध के चलते गाज़ा पर हमले भी बढ़ते जा रहे हैं। बीती रात गाज़ा के अल अहली अस्पताल पर भीषण अटैक हुआ। अस्पताल में इस हमले में करीब 500 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है और अस्पताल में भी तबाही मच गई है। इस हमले के लिए इज़रायल पर आरोप लगाया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.