scriptImport of power plant from India under the policy made under Imran gvt | इमरान खान के शासन में बनी नीति के तहत भारत से किया गया बिजली संयंत्र का आयात: पाकिस्तानी मंत्री | Patrika News

इमरान खान के शासन में बनी नीति के तहत भारत से किया गया बिजली संयंत्र का आयात: पाकिस्तानी मंत्री

locationजयपुरPublished: Sep 27, 2022 02:42:41 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि ऑडियो लीक ने साबित कर दिया है कि न तो कोई अवैध कार्य काम किया गया और न ही किसी को कोई अनुचित लाभ दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत से जो भी पॉवर प्लांट उपकरण या मशीनरी आयात की गई वो इमरान खान के शासन के दौरान बनाई गई नीति के तहत किया गया और नियमानुसार किया गया।

marriyum-aurangzeb_imran.jpg
पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि ऑडियो लीक ने साबित कर दिया है कि न तो कोई अवैध कार्य काम किया गया और न ही किसी को कोई अनुचित लाभ दिया गया। पाकिस्तान की समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक बयान में दावा किया कि इमरान खान के कार्यकाल के दौरान बनाई गई नीति और कानून के तहत बिजली संयंत्र भारत से आयात किया गया था। समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के ऑडियो लीक में चर्चा किए गए दो मुद्दों को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, 18 जुलाई, 2022 को ग्रिड स्टेशन की स्थापना पर उच्च न्यायालय का आदेश है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.