
in Britain thief cleaned mopped and even cooked food in house
Viral: आपने चोरी की कई खबरें सुनी होंगी और शायद आपने इस घटना को झेला भी हो सकता है। बहुत गुस्सा भी आया होगा, चोर को पकड़ने के लिए और सामान वापसी के लिए पुलिस थानों के चक्कर भी लगाए होंगे। लेकिन अब एक चोरी की ऐसी घटना सामने आई है, जिसे पढ़कर आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे, उल्टा आपको इस चोर पर गुस्सा नहीं आएगा बल्कि इसकी तारीफ करनी पड़ेगी।
दरअसल ब्रिटेन के मॉनमाउथशायर में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। 36 वर्षीय डेमियन वोजनिलोविच नामक चोर ने खाली पड़े एक महिला के घर में घुसकर चोरी की, लेकिन चोरी करने की अलावा उसने घर में खाना बनाया, सफाई की, घर में रखे कपड़े तक धोए। इतना ही नहीं, टूथब्रश और रसोई के बर्तनों को व्यवस्थित किया। घर में पड़े किराने के सामान को फ्रिज में रखा। डेमियन ने पक्षियों के लिए दाना डाला, पौधों के गमले हटाए, शराब की बोतलों को एक रैक में रखा और किचन में पोंछा लगाकर सफाई की। चोर ने लौटते हुए एक नोट भी छोड़ा, जिसमें लिखा था, 'चिंता मत करो, खुश रहो और खाना खा लेना'।
इस घटना के बाद जब मकान मालकिन घर पर पहुंची तो पहले तो घर को इतना व्यवस्थित देखकर बहुत खुश हुई फिर अचानक सोचने लगी कि ये सब किया किसने...। इसके बाद उसे जब कुछ सामान गायब मिले, तब उसे शक हुआ कि शायद उसके घर में चोरी हुई है। मकान मालकिन महिला ने बताया कि इस घटना से वह काफी डर गई और खुद को असुरक्षित महसूस करने की वजह से वह दो हफ्तों तक घर नहीं गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया, जिसे कार्डिफ क्राउन कोर्ट ने उसे 22 महीने की जेल की सजा सुनाई।
Published on:
07 Oct 2024 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
