भारत और आसियान देशों ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने का किया वादा
नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2022 03:50:28 pm
भारत और आसियान देशों ने शनिवार को कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा 19वें आसियान-भारत समिट को संबोधित करने के बाद व्यापक रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने का वादा किया।


Vice President Jagdeep Dhankhar with Vietnam Prime Minister Pham Minh Chinhon
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर कंबोडिया में हैं। इस वर्ष आसियान-भारत संबंधों की 30वीं वर्षगांठ है और इसे आसियान-भारत मैत्री वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। आसियान शिखर सम्मेलन को संबोधित करने से पहले, धनखड़ और कंबोडियाई प्रधान मंत्री हुन सेन ने मानव संसाधन, डी-माइनिंग और विकास परियोजनाओं जैसे क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। धनखड़ ने वियतनाम के प्रधान मंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से भी मुलाकात की।