scriptindia-rejects-chinese-objection India-US exercise | LAC के पास Indo-American युद्ध अभ्यास , बौखलाए China को भारत ने दिया करारा जवाब, आपत्ति की खारिज | Patrika News

LAC के पास Indo-American युद्ध अभ्यास , बौखलाए China को भारत ने दिया करारा जवाब, आपत्ति की खारिज

locationनई दिल्लीPublished: Dec 02, 2022 12:12:07 pm

Submitted by:

Amit Purohit

India Dismissed China's objection: भारत ने गुरुवार को उत्तराखंड के औली में LAC (Line of Actual Control ) के पास संयुक्त भारत-अमेरिकी सैन्य अभ्यास (Indo-American military exercise) को लेकर चीन की आपत्ति को खारिज कर दिया। नई दिल्ली ने कहा कि यह ऐसे मुद्दों पर तीसरे देशों को वीटो (Veto)नहीं देता है।

LAC के पास Indo-American युद्ध अभ्यास , बौखलाए China को भारत ने दिया करारा जवाब, आपत्ति की खारिज
india-Us military exercise in Uttarakhand-Auli
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा है कि औली में अमेरिका के साथ संयुक्त अभ्यास का चीन के साथ 1993 और 1996 के समझौतों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, भारत जो भी चुनता है, उसके साथ अभ्यास करता है और यह इन मुद्दों पर तीसरे देशों को वीटो नहीं देता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.