scriptIndia sent 38.5 tons of relief material to help the people of Gaza | गाजा के लोगों की मदद के लिए आगे आया भारत, 38.5 टन राहत सामग्री लेकर वायु सेना का विमान रवाना | Patrika News

गाजा के लोगों की मदद के लिए आगे आया भारत, 38.5 टन राहत सामग्री लेकर वायु सेना का विमान रवाना

Published: Oct 22, 2023 12:08:37 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

India sent relief material: भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत के लोगों की तरफ से मानवीय सहायता भेजी है।

 India sent 38.5 tons of relief material to help the people of Gaza

इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई के बीच भारत फिलिस्तीन की मदद के लिए आगे आया है। भारत ने फिलिस्तीन के लोगों की मदद के लिए 38.5 टन राहत सामग्री भेगा है। इस राहत सामाग्री में 6.5 टन दवाएं, सर्जिकल सामान और अन्य चिकित्सा सहायता के साथ ही आपदा के वक्त काम आने वाले 32 टन सामान भी भेजे गया हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.