scriptइस भारतीय ने रची भारत में हमले की साजिश, अमरीका में हुआ गिरफ्तार | Indian man in US pleads guilty for helping Khalistan militants plot attacks | Patrika News

इस भारतीय ने रची भारत में हमले की साजिश, अमरीका में हुआ गिरफ्तार

Published: Nov 30, 2016 06:44:00 pm

Submitted by:

balram singh

बताया जा रहा है कि बलविंदर सिंह को दिसंबर 2013 में सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट से उस सयम पकड़ा गया था जब वह भारत में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए थाइलैंड जा रहा था।

Indian man

Indian man

एक भारतीय ने खालिस्तानी आतंकियों को मदद मुहैया कराकर भारत में आतंकी हमले की साजिश रचने के जुर्म को अमरीका में कुबूल कर लिया है। उसे अगले साल 27 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। उसको अधिकतम 15 साल कैद और रिहा होने के बाद देश से बाहर भेजे जाने की सजा हो सकती है।
उसने अपना जुर्म कबूल किया है। उसने विदेश में हिंसा और हालात खराब करने के इरादे से आतंकियों को सहयोगी सामग्री और संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास किया था। साथ ही उसने ये भी कबूला है कि अक्टूबर 2013 में अन्य आदमी के साथ भारत में जाकर एक भारतीय अधिकारी की हत्या करने का प्लान भी बनाया था।
राष्ट्रीय सुरक्षा की कार्यकारी सहायक अटॉर्नी जनरल मेरी मैककॉर्ड ने बताया कि नेवादा के बलविंदर सिंह ने यूएस डिस्ट्रिक्ट जज लैरी हिक्स के समक्ष अपना गुनाह माना। मैककॉर्ड के अनुसार, सिंह ने फर्जी पहचान के जरिये सैन फ्रांसिस्को में शरण पाई। 
बताया जा रहा है कि बलविंदर सिंह को दिसंबर 2013 में सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट से उस सयम पकड़ा गया था जब वह भारत में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए थाइलैंड जा रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो