
S. Jaishankar chairs conference of team Indian Embassy and Consuls General in US
भारत (India) के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) इस समय अमेरिका (United States Of America) के दौरे पर हैं। भारतीय विदेश मंत्री का यह विदेश दौरा 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रहेगा। इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (Jake Sullivan) और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) से भी मुलाकात की। जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के प्रशासन के कुछ अन्य वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से भी मुलाकात की। इतना ही नहीं, भारत के विदेश मंत्रीं ने इस दौरान अमेरिकी राजधानी में एक अहम सम्मेलन की अध्यक्षता भी की।
भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में भारतीय दूतावास के सदस्यों के सम्मेलन की अध्यक्षता भी की। दो दिन तक चले इस सम्मेलन में अमेरिका में भारतीय दूतावास के सदस्यों के साथ अमेरिका में भारत के महावाणिज्यदूतों ने भी हिस्सा लिया। यह सम्मेलन अब संपन्न हो चुका है और इस दौरान हुई वार्ता से जयशंकर ने भरोसा जताया है भारत और अमेरिका की पार्टनरशिप में लगातार हो रहे विकास में और तेज़ी आएगी।
अपने अमेरिकी दौरे के दौरान भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रशासन में शामिल अधिकारियों से भी मिलेंगे। इस दौरान जयशंकर भारत-अमेरिका के संबंधों को और मज़बूत बनाने के साथ ही कई अहम विषयों पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें- रूस के अटैक से लेकर जीपीएस जैमिंग जैसे दावे, आखिर कैसे क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन?
Published on:
28 Dec 2024 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
