अमरीका में इससे पहले भी हो चुके है सिखों पर हमले
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में इससे पहले भी सिख व्यक्ति पर हमला हो चुका है। इससे पहले अप्रैल में अमरीका के न्यूयॉर्क में रिचमंड हिल्स इलाके पर एक सिख व्यक्ति पर हमला हुआ था। वहीं 10 दिन पहले भी इसी इलाके में एक बुजुर्ग सिख पर हमला हुआ है।
घटना की निंदा
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना की निंदा करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। आपको बता दें कि इससे पहले न्यूयॉर्क स्टेट ऑफिस के लिए चुनी गई पहली पंजाबी अमरीकन महिला जेनिफर राजकुमार ने कहा था कि पिछले कुछ सालों से सिख समुदाय के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी हुई है।