Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक और भारतीय मूल के शख्स की अमेरिका में हुई मौत, रेस्टोरेंट के बाहर हुए हमले में हुआ था घायल

Another Indian Origin Man Died In USA: अमेरिका में हाल ही में एक और भारतीय मूल के शख्स की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
vivek_taneja.jpg

Vivek Taneja

अमेरिका (United States Of America) में इस साल अब तक 5 भारतीय/भारतीय मूल के स्टूडेंट्स की मौत हो चुकी है। एक की तो हत्या की पुष्टि भी हो गई। कुछ दिन पहले ही एक अन्य भारतीय स्टूडेंट के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला भी सामने आया था। अब अमेरिका में एक और भारतीय मूल के शख्स की मौत का मामला सामने आया है। वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) में भारतीय मूल के एक 41 वर्षीय शख्स विवेक तनेजा (Vivek Taneja) की मौत हो गई है।


रेस्टोरेंट के बाहर हुआ था हमला

विवेक की मौत हत्या का मामला है। दरअसल पिछले शुक्रवार को विवेक पर एक रेस्टोरेंट के बाहर हमला हो गया था। इसमें हमलावर ने विवेक के सिर पर हमला किया था जिससे विवेक घायल हो गया था। विवेक को रेस्टोरेंट के बाहर बेहोश पाया गया था और अस्पताल भी ले जाया गया जहाँ उसे बचाने की पूरी कोशिश की गई, पर इस बुधवार को विवेक की मौत हो गई।


हमलावर की तलाश जारी

विवेक पर हमला करने वाले की तलाश जारी है। सीसीटीवी कैमरे से हमलावर की पहचान हो गई है और पुलिस हमलावर को ढूंढ रही है। इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है कि विवेक पर हमला करने की क्या वजह रही।

टेक एग्ज़िक्यूटिव के तौर पर करता था काम

विवेक वर्जीनिया (Virginia) में टेक एग्ज़िक्यूटिव के तौर पर काम करता था।

यह भी पढ़ें- इज़रायली हमलों में 28 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत, 71,000 से ज़्यादा घायल