स्थानीय चैनल के माध्यम से सिंगापुर श्रम मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि ह्वा यांग इंजीनियरिंग कंपनी में भारतीय कर्मचारी की मौत हो गई है। वह मोबाइल क्रेन के चेसिस के नीचे एक टूलबॉक्स समान निकाल रहा था उसी दौरान क्रेन मुड़ गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक भारतीय श्रमिक के नाम का खुलाशा नहीं किया गया है।
लगातार जारी है कार्यस्थल पर मौत का सिलसिला
सिंगापुर में कार्यस्थल पर मौत का सिलसिला लगातार जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2021 में कार्यस्थल पर कुल 37 मौते हुई हैं, वहीं इस साल में अब तक इसे मिलाकर 27 मौत हो गई है। वहीं अकेले अप्रैल में 10 मौते हो चुकी हैं।
कार्यस्थल पर होने वाली मौतें स्वीकार्य नहीं
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग पिछले महीने ही कार्यस्थल पर होने वाली मौतों को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि कार्यस्थल पर होने वाली मौतें स्वीकार्य नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यस्थलों में सुरक्षा मानकों में गिरावट आई है, जिसके कारण दुर्घटना दर बढ़ रही है।