scriptचीन की एंट्री से फिर गरमाएगा सिंधु विवाद, सिंधु नदी बेसिन के प्रोजेक्ट पर भारत जता रहा है आपत्ति | Indus water dispute: Chinease entry heat up between India and Pakistan | Patrika News
विदेश

चीन की एंट्री से फिर गरमाएगा सिंधु विवाद, सिंधु नदी बेसिन के प्रोजेक्ट पर भारत जता रहा है आपत्ति

पाकिस्तान सरकार की गिलगिट बाल्टिस्तान इलाके में सिंधु नदी पर डैम बनाने की एक परियोजना को लेकर फिर तनाव खड़ा हो सकता है।

Jun 14, 2017 / 09:43 am

Abhishek Pareek

पाकिस्तान सरकार की गिलगिट बाल्टिस्तान इलाके में सिंधु नदी पर डैम बनाने की एक परियोजना को लेकर फिर तनाव खड़ा हो सकता है। पाक सरकार ने दियामेर-बाशा डैम बनाने में अब चीन की तरफ भी मदद की आशा भरी निगाहों से देखा है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि काफी समय से लंबित इस प्रोजेक्ट को चीन की तरफ से फंड मिलेगा। इस डैम को लेकर भारत की आपत्तियां हैं। यही वजह है कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इसे फंडिंग करने के लिए तैयार नहीं है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसन इकबाल ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल पाकिस्तान को यह उम्मीद चीन के नई वन बेल्ट वन रोड नीति के बाद से जगी है। चीन इसके तहत आधुनिक सिल्क रोड बनाना चाहता है जो एशिया को यूरोप और अफ्रीका से जोड़ते हुए व्यापार के लिए नई राह खोलेगा।
12 से 14 बिलियन डॉलर के दियामेर-बाशा डैम प्रोजेक्ट से 4500 मेगावॉट बिजली के उत्पादन का अनुमान है। इसके अलावा यह पाकिस्तान में सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए भी अहम है। भारत को सिंधु नदी बेसिन के इस प्रोजेक्ट पर गहरी आपत्ति है। भारत की आपत्तियों का ही नतीजा है कि वल्र्ड बैंक समेत कोई भी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इस प्रॉजेक्ट को फंड देने के लिए तैयार नहीं है।
चीनी कंपनी का चुनाव कर चुका है पाकिस्तान

चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर में पाक का नेतृत्व करने वाले अहसन इकबाल ने बताया कि इसके लिए एक चीनी कंपनी का भी चुनाव हो गया है। कंपनी अपने स्थानीय पार्टनर के साथ मिलकर 10 सालों में डैम का निर्माण पूरा करेगी। पाकिस्तान तो इतना उत्साहित है कि उसने घोषणा भी कर दी है कि अगले वित्तीय वर्ष यानी जुलाई से ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। भारत शुरुआत से ही सिंधु नदी घाटी में ऐसे किसी भी निर्माण का विरोध करता रहा है। भारत ने सीपीईसी पर भी अपना विरोध जताया है। 57 बिलियन डॉलर का यह कॉरिडोर भारत-पाक के बीच विवादित इलाकों से गुजरने वाला है। यही वजह है कि भारत इसे किसी कीमत पर स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

Home / world / चीन की एंट्री से फिर गरमाएगा सिंधु विवाद, सिंधु नदी बेसिन के प्रोजेक्ट पर भारत जता रहा है आपत्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो