scriptInternational Women's Day: India hits out at Pak foreign minister Bilawal Bhutto for bringing up Kashmir at UNSC debate | UN में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्‍मीर राग तो भारत ने लताड़ा, बिलावल भुट्टो को दिया करारा जवाब | Patrika News

UN में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्‍मीर राग तो भारत ने लताड़ा, बिलावल भुट्टो को दिया करारा जवाब

locationनई दिल्लीPublished: Mar 08, 2023 05:09:24 pm

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर UN में 'महिला, शांति और सुरक्षा' के मुद्दे पर हो रही चर्चा के दौरान पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया, जिसको लेकर भारत ने स्थायी प्रतिनिधि ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए बिलावल भुट्टो को करारा जवाब दिया।

international-women-s-day-india-hits-out-at-pak-foreign-minister-bilawal-bhutto-for-bringing-up-kashmir-at-unsc-debate.png

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 'महिला, शांति और सुरक्षा' के मुद्दे पर चर्चा आयोजित की गई, जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्‍मीर का राग अलापा। इस पर भारत ने उसे दुनिया भर के प्रतिनिधियों के सामने लताड़ लगाई। UNSC में भारत की स्थायी राजदूत रुचिका कंबोज ने जरदारी के द्वारा कश्मीर राग अलापने को लेकर अलोचना करते हुए कहा कि वह जरदारी द्वारा चलाए जा रहे "दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार" का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.