Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामने आई ईरानी ठिकानों की तबाही, खामनेई ने इजरायल को दी अंजाम भुगतने की धमकी

Israel Iran Conflict: ईरानी सर्वोच्च नेता अली खामनेई ने इजरायल को धमकी दी है। इजरायली अटैक के बाद ईरान ने कहा है कि इजरायल अब अंजाम भुगतने को तैयार रहे।

2 min read
Google source verification
Israel-Iran Conflict

Israel-Iran Conflict

Israel Iran Conflict: पश्चिम एशिया में तनाव के बीच हमले और धमकियों का दौर जारी है। तीन दिन पहले इजरायल के ताबड़तोड़ हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ali Khamenei) ने इजरायल को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। रविवार को खामेनेई ने कहा, इजरायल ने ईरान पर हमला कर बड़ी गलती की है। उसे ईरानी लोगों की ताकत को समझना होगा। X पर उन्होंने कहा, हमें उनको ईरानी लोगों का दृढ़ संकल्प और ताकत दिखानी होगी। उन्होंने कहा, यहूदी राष्ट्र के हमलों को न तो बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना चाहिए और न बहुत हल्के में लेना चाहिए।

इजरायल ने किया था ईरान पर हमला

गौरतलब है कि इजरायल ने शनिवार सुबह ईरान के तीन राज्यों तेहरान, खुजेस्तान और इलम में करीब 20 सैन्य ठिकानों पर 100 से ज्यादा युद्धक विमानों से हमला कर दिया। इजरायल ने इसे एक माह पहले हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला की मौत के बाद ईरानी हमले का जवाब बताया है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार इजरायली हमले में ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल बनाने वाली फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। कहा जा रहा है कि इसे फिर से ऑपरेशनल बनाने में ईरान को कम से कम दो साल का समय लगेगा। ये ईरानी सेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं इस्राइली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि अगर उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई तो वे फिर से हमला करेंगे।

खामेनेई बीमार, उत्तराधिकारी की तलाश

तनाव के बीच मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया है कि आयतुल्ला खामेनेई (85) गंभीर रूप से बीमार हैं और उनके उत्तराधिकारी को लेकर बहस तेज हो गई है। इसमें उनके दूसरे नंबर के बड़े बेटे मोजतबा का नाम सबसे आगे है। खामेनेई 1989 में रुहोल्लाह खोमैनी के निधन के बाद खामेनेई सर्वोच्च नेता बने थे।

इजरायल में यात्रियों पर ट्रक चढ़ाया, 40 घायल

इजरायल में उत्तरी तेल अवीव के पास एक ट्रक ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों को रौंद डाला। हादसे में 40 लोग घायल हो गए, जिनमें 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिस इलाके में यह घटना हुई है, वहां इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का मुख्यालय और आइडीएफ की कई खुफिया इकाइयां हैं। इनमें हाई प्रोफाइल सिग्नल इंटेलिजेंस ग्रुप यूनिट 8200 भी शामिल है। ट्रक चालक को पुलिस ने मार गिराया। पुलिस के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त एक बस से यात्री उतर रहे थे। इजरायली मीडिया के अनुसार, पुलिस घटना को आतंकवादी हमला मान रही है।

ये भी पढ़ें- जापान में बड़ा ‘खेला’! सत्तारूढ़ पार्टी समेत विपक्षी दल भी अपने दम पर नहीं बना पा रहे सरकार

ये भी पढ़ें- ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई का X अकाउंट सस्पेंड , एलन मस्क की कंपनी का बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें- धरी रह गई इस्लामिक मुल्कों की एकता! 3 मुस्लिम देशों ने इजरायल को दे डाला समर्थन, मुंह देखता रह गया ईरान