scriptइराक: फाइटर प्लेन्स ने टेररिस्ट कैम्प पर दनादन बरसाए बम के गोले, मारे गए 27 खूंखार आतंकी, कई ठिकाने ध्वस्त | Iraq: At least 27 Islamic State militants killed in airstrikes | Patrika News

इराक: फाइटर प्लेन्स ने टेररिस्ट कैम्प पर दनादन बरसाए बम के गोले, मारे गए 27 खूंखार आतंकी, कई ठिकाने ध्वस्त

Published: May 15, 2017 10:21:00 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

सीरिया की सीमा के पास अल कैम शहर में एक इंटरनेट कैफे पर हवाई हमला किया जिसमें 20 आईएस के आतंकवादी मारे गए हैं।

अमरीका के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने इराक के पश्चिमी प्रांत अंबर में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए। इन हमलों में कम से कम 27 आतंकवादी मारे गए हैं। 
इराकी सेना के कमांडर नोमान अल जौबई ने बताया कि अमेरिकी गठबंधन सेना ने सीरिया की सीमा के पास अल कैम शहर में एक इंटरनेट कैफे पर हवाई हमला किया जिसमें 20 आईएस के आतंकवादी मारे गए हैं। 

READ: हिजाब पहना तो महिला को धक्के मारकर निकाला, वीडियो फेसबुक पर वायरल

उन्होंने कहा कि आतंकवादी कैफे को अपने मुख्यालय के तौर पर इस्तेमाल करते थे। जौबई ने कहा कि एक अन्य हवाई हमला आना शहर में किया गया जिसमें छह आतंकवादी मारे गए और आईएस के एक ठिकाने को ध्वस्त किया गया। 

READ: आज फिर हो सकता है साइबर अटैक, कंपनियों में मचा हड़कंप, ऐसे करें बचाव

उन्होंने कहा आतंकवादियों के एक अन्य वाहन को निशाना बनाया गया जिसमें वाहन चालक मारा गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो