विदेश

15 महीने में एक चौथाई घटा IS का साम्राज्य

कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) इस वक्त पैसों की कमी से जूझ रहा है। पैसे और संसाधनों की कमी के चलते पिछले 15 महीनों में यह अपना एक चौथाई क्षेत्र खो चुका है।

Mar 18, 2016 / 09:16 am

Ambuj Shukla

कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) इस वक्त पैसों की कमी से जूझ रहा है। पैसे और संसाधनों की कमी के चलते पिछले 15 महीनों में यह अपना एक चौथाई क्षेत्र खो चुका है।

आईएचएस जानेस 360 के आंकड़े बताते है कि जनवरी 2015 से आतंकवादी संगठन इराक और सीरिया में अपना 22 फीसदी क्षेत्र खो चुका है और इसमें से आठ प्रतिशत हिस्सा उसने पिछले तीन महीने में खोया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आईएस के खिलाफ जंग की लहर मुड़ रही है। एक जनवरी से 15 दिसंबर 2015 के बीच इस्लामिक स्टेट अपने प्रभाव वाले 14 फीसदी इलाके से कब्जा खो चुका था। नया विश्लेषण बताता है कि पिछले तीन महीने में इस्लामिक स्टेट अपने प्रभुत्व वाला आठ प्रतिशत क्षेत्र और गंवा चुका है।’ 

Home / world / 15 महीने में एक चौथाई घटा IS का साम्राज्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.