scriptISIS ने किया इराकी सेना पर क्लोरीन गैस से हमला, सैनिकों को सांस लेने में परेशानी | ISIS launches chlorine gas attack on Iraqi soldiers | Patrika News

ISIS ने किया इराकी सेना पर क्लोरीन गैस से हमला, सैनिकों को सांस लेने में परेशानी

Published: Apr 16, 2017 09:36:00 pm

Submitted by:

balram singh

गौरतलब है कि मोसुल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। अमेरिकी सेना की अगुवाई में इराकी सेना अभी घनी आबादी वाले इलाके मोसुल में आईएस आतंकियों को खदेड़ने में जुटी है।

ISIS launches chlorine gas

ISIS launches chlorine gas

ISIS का खात्मा होने जा रहा है पर फिऱ भी वह पलटवार करने की कोशिश कर रहा है। अब जो खबर आ रही है उसके अनुसार ISIS आतंकियों ने इराकी सेना पर क्लोरीन गैस से हमला किया है। इस हमले से सेना के कई जवान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक शनिवार को अल अबार इलाके में आईएस आतंकियों ने इराकी सेना पर अचानक घातक गैस से हमला किया। इस हमले में सात सैनिक बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। गैस की चपेट में आए सैनिकों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। प्रभावित सैनिकों का इलाज जारी है।
गौरतलब है कि मोसुल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। अमेरिकी सेना की अगुवाई में इराकी सेना अभी घनी आबादी वाले इलाके मोसुल में आईएस आतंकियों को खदेड़ने में जुटी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो