scriptAir Strike: स्कूल पर एयरस्ट्राइक, 100 से ज्यादा लोगों की मौत  | Israel Air strike on Gaza school 93 people killed amid war | Patrika News
विदेश

Air Strike: स्कूल पर एयरस्ट्राइक, 100 से ज्यादा लोगों की मौत 

Air Strike: रिपोर्ट बता रही है कि मस्जिद पर भी हमला हुआ है, ये अटैक तब हुआ जब लोग नमाज़ पढ़ रहे थे।

नई दिल्लीAug 10, 2024 / 04:35 pm

Jyoti Sharma

Israel Air strike on Gaza school

हमले के बाद लोगों को बाहर निकलाकर लाता बचाव दल

Air Strike: स्कूल पर जबरदस्त हमले में कई बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस स्कूल में लोग अपने बच्चों और परिवार के साथ शरणार्थी के तौर पर रुके हुए थे लेकिन एयरस्ट्राइक में ये स्कूल तबाह हो गया। ये हमला इजरायल (Israel Hamas War) ने गाज़ा के स्कूल पर किया। इस स्कूल में कई लोग अपना जान बचाने के लिए रुके हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना ने सिर्फ स्कूल पर ही नहीं बल्कि मस्जिद पर भी किया है।

नमाज पढ़ने के दौरान हमला

गाजा सिविल डिफेंस ने कहा कि गाजा शहर के पूर्वी हिस्से में अल-दराज इलाके में अल-ताबीइन परिसर में लोग सुबह की नमाज अदा कर रहे थे, तभी ये हमला हुआ। इस हमले में 90 लोग मारे गए थे और अब और घायलों की मौत गई है जिससे ये संख्या बढ़कर 100 से ऊपर चली गई है। जानकारी तो ये भी है कि उनमें से कई लोगों के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं, कई अभी भी लापता हैं।
इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि इस स्कूल में हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर सक्रिय था। इसलिए उन्होंने वहां पर हमला किया। सेना ने ये भी कहा कि हमले में नागरिकों को कोई नुकसान ना हो इसके लिए उन्होंने सुरक्षा वाले जरूरी कदम उठाए थे। 

एक हफ्ते में पांचवा बड़ा हमला

बता दें कि स्कूल पर हुआ इजरायल का ये हमला बीते एक हफ्ते में गाजा के किसी स्कूल पर पांचवां बड़ा हमला है। स्कूलों और शरणार्थियों पर हो रहे इस तरह के हमलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने भी संज्ञान लेते हुए 5 अगस्त को बयान दिया था कि वो इस तरह के हमलों से चिंता में है। 

पूरे देश की आबादी घर छोड़ने को मजबूर

वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक हुए इजरायली हमलों में करीब 40,000 फिलिस्तीनियों की मौतें हुई हैं और 90,000 से ज्यादा घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक जुलाई की शुरुआत तक लगभग 20 लाख लोग यानी लगभग पूरी आबादी इजरायल और हमास के बीच चल रहे इस युद्ध के बीच गाजा पट्टी छोड़ने के लिए मजबूर हो गए थे।
बता दें कि हमास के 7 अक्टूबर 2023 के हमले के बाद गाजा में संघर्ष बढ़ गया, जहां लगभग 2,500 आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजरायल में सीमा पार कर ली, जिससे लोग हताहत हुए और बंधकों को जब्त कर लिया गया। इज़राइल ने अपने गाजा हमले को नागरिक हताहतों को कम करने की कोशिश करते हुए पूरे आतंकवादी समूह को खत्म करने के लक्ष्य के साथ हमास के बुनियादी ढांचे को तबाह करने के लिए ये हमले कर रहा है।

Hindi News/ world / Air Strike: स्कूल पर एयरस्ट्राइक, 100 से ज्यादा लोगों की मौत 

ट्रेंडिंग वीडियो